हाल ही में Bigg Boss OTT 3 में Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl को सोशल मीडिया पर खूब रोस्ट किया जा रहा है. Youtube पर ऐसी ही एक Creator हैं जिनका नाम 'Manchali Meesha' है. हाल ही में Manchali Meesha से दिलचस्प बातचीत हुई. Manchali Meesha ने Chandrika Dixit को 'Chachi' कहकर Youtube पर Roast करना शुरू किया था. Meesha ने बताया कि Chandrika का बार बार नाम सुनकर वो बोर हो गई थीं इसलिए उन्होंने Chandrika को Chachi कहकर बुलाना शुरू कर दिया.Meesha ने क्यों कहा कि ये लोग Bigg Boss में जाने के लायक नहीं हैं ?