Youtube Creator Manchali Meesha जिन्होंने अपने Youtube Channel से Chandrika Dixit जिन्हें Vada Pav Girl के नाम से भी जाना जाता हैं उन्हें जमकर ट्रोल किया. Manchali Meesha के साथ हाल ही में हुए Interview के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने Chandrika को कब से troll करना शुरू किया.इस दौरान उनसे जब Bigg Boss OTT 3 को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वो Bigg Boss देखना काफी पसंद करती हैं लेकिन अबकी बार जो Contestants Bigg Boss के घर का हिस्सा बने थे वो उन्हें पसंद नहीं आए.उनके बारे में Meesha ने कहा कि Vada Pav Girl, Golu Guddu जैसे Contestants उन्हें काफी Chapri लगे.क्यों कहा Meesha ने Bigg Boss OTT 3 को Vulgar ?