Bigg boss OTT 3 का Finale हो चुका है और बार की Winner हैं Sana Makbul.. जब Lovekesh kataria से पूछा गया कि सबको लगता था कि आप ही जीतोगे पर आप Top 5 तक भी नहीं जा पाए तो क्या आपको ये घरवालों की सोची - समझी साजिश लग रही थी ... तो इस पर Lovekesh ने बताया कि घरवालों की साजिश तो पहले से ही चल रही थी मुझे निकालने की क्योंकि मेरी उन चारों के साथ अच्छी Bonding नहीं थी, बात-चीत थी पर Good Terms पर नहीं और उनके लिए मैं एक Strong Contestant था इसलिए उन्होंने मुझे एलिमिनेट कर दिया।