Panchayat का Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है, इसके पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं और इस नए Season ने भी लोगों के दिल को जीत लिया है, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Jitendra Kumar Aka Sachiv Ji ने अपना School Experience Share किया, उन्होंने अपना Sixth Class का किस्सा सुनाते हुए बताया कि जब वो अपने एक Senior का Greeting Card एक लड़की को देने गए थे तो उन्हें कुछ Students ने देख लिया था और उन्हें मारने की धमकी दी थी क्योंकि वो Students भी उस लड़की को पसंद करते थे इसलिए इस सब के चलते Jitendra ने एक पूरा दिन उन Students को पूरी कहानी समझाने और उनसे माफी मांगने में बिताया था की कही उन्हें इसके लिए मार न पड़े या उनकी Complaint न हो जाए