Panchayat Season 3 Amazon Prime Video पर Release हो चुकी है और अगर हम Cast के बारे में बात करें तो हम Series में Jitendra Kumar को Sachiv Ji के रूप में, Raghubir Yadav को प्रधान पति के रूप में, Neena Gupta को प्रधान, Faisal Malik को Prahlad Cha और Aasif Khan को Phulera के दामाद जी के रूप में देख सकते हैं, Jitendra Kumar के साथ हमारी बातचीत में उन्होंने Series के बारे में बात करते हुए बताया कि कुछ भी Sure नहीं हो सकता है Audience के तरफ से कैसा Response आएगा, साथ ही Jitendra Kumar ने बताया उन्हें क्यों था Panchayat Season 3 Series पर भरोसा