Panchayat Sesaon 3 लगातार Trending No. 1 पर रहकर लोगों का दिल जीत रहा है, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Durgesh Kumar यानी की Banrakas ने अपनी Education के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी दो बहनों ने MBBS की तैयारी की लेकिन वो कभी उसे Clear नहीं कर पाईं इसलिए उनके पिता ने उन्हें Maths दिलाया यह कहकर की Biology उनके बस की नहीं और Maths लेकर उन्होंने Engineering की तयारी करनी चाही परंतु वो Engineering की परीक्षा Clear नहीं कर पाए, वो पहले से ही Theatre करते थे और परीक्षा में सफल न होने के बाद उनके भाई ने उन्हें Theatre जारी रखने के लिए कहा और तब से आज तक वो Acting की लाइन में ही हैं