Laapata Ladies फिल्म 1 March 2024 को release हुई थी. और अब ये फिल्म OSCAR Awards के लिए Nominate हुई है. एक Interview के दौरान Kiran Rao ने बताया कि फिल्म में आमिर खान का होना उनके लिए बहुत फायदेमंद था क्योंकि प्रोड्यूसर जब डायरेक्टर के पीछे खड़ा रहकर ये कहे कि अपने तरीके से काम करो तो अलग आत्मविश्वास पैदा होता है. आमिर अपने विजन के पीछे अपनी जान लगा देते हैं लेकिन आपको डर नहीं लगता. आमिर की भी यही सोच थी कि कोई फ्रेश रहेगा तो बिलकुल रियल लगेगा, एकदम जेन्युन लगेगा. नए चेहरों के साथ काम करना आसान होता है. उन्होंने ये कहा कि कुछ फ्रेश करने के लिए कुछ फ्रेश ही चाहिए.