Heeramandi Actor Taha Shah ने Series में Tajdaar का Role Play किया था जो लोगों को काफी पसंद भी आया था.. आपको बता दें 2013 में Dharma Production की Movie “Yeh Jawani Hai Deewani” में उन्हें Avi का Role Offer किया गया था जिस Role को बाद में Aditya Roy Kapoor ने Play किया, Taha Shah ने एक Interview में बताया कि उस Role के लिए उन्होंने लगभग हां कर दिया था लेकिन फिर उन्हें Aditya Roy Kapoor के साथ Replace कर दिया था, Taha ने ये बताया कि इसके बाद उन्हें बहुत ही बुरा लगा था लेकिन अब उन्हें समझ आ गया है कि एक Role के लिए सिर्फ Looks काफी नहीं होते हैं बहुत कुछ देखना होता है जैसे Co-Actors की Chemistry, Height, Weight और भी बहुत कुछ, Aditya के लिए Taha Shah ने कहा कि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं और Respect करते हैं, उन्होंने ये भी बताया कि शायद वो 2013 में उनके अंदर वो Maturity नहीं होगी जो Aditya के अंदर थी, जिस तरह से उन्होंने Avi का Character Play वो बेहद अच्छा था