हाल ही में एक खबर के दौरान हमें पता चला कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के बारे में जो 2021 में annouce किया गया था वो अपने आने वाले एल्बम के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर करेंगे. कोल्डप्ले अपना नया म्यूजिक एल्बम 'म्यूजिक ऑफ स्फेयर्स' लेके आ रहे हैं. जिसके प्रमोशन के लिए वो कई देशों के बाद इंडिया भी आ रहे हैं. और ये band अगले साल 18 और 19 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. कोल्डप्ले के फैन्स अभी से ही excited हैं. इस कॉन्सर्ट की टिकट Book my show app पर कुछ ही घंटो में चुकी हैं और यहां तक कि बुक माय शो की साइट क्रैश भी हो गई है.