Famous Bengali Actress Rituparna sengupta की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रितुपर्णा सेनगुप्ता हाल ही में कोलकाता बलात्कार मामले में विरोध में शामिल होने गई थीं, जिसका विरोध बॉलीवुड हो चाहे टॉलीवुड हर तरफ किया जा रहा है. वहीं रितु गलत के खिलाफ आवाज उठाने पहुंची लेकिन वहां पहुंचते ही सब उल्टा हो गया, जब वहां बैठे लोग उन्हीं के लिए वापस जाओ के नारे लगाने लगे. और उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है और उनका ये भी कहना था कि उनके लिए unsafe था, वो वहां safe महसूस नहीं कर रही थीं और यहां तक की उनकी जान भी जा सकती थी क्योंकि लोगों ने हर जगह से उन्हें घेर लिया था और लगातार उनके खिलाफ नारे बाजी भी शुरू कर दी थी.