Panchayat का Season 3 Amazon Prime पर लगातार Trending No. 1 रहकर लोगों का दिल जीत रहा है, Panchayat के हर Season में एक चीज Common है जो है Pradhan ji की लौकी और कटहल, Series के Director Deepak Kumar Mishra ने एक Interview के दौरान इन दोनों सब्जियों का Series में Significance बताते हुए कहा कि गांव के लोग जब एक दूसरे से मिलने जाते हैं तो एक दूसरे को भेंट देते हैं, उन्होंने बोला कि लौकी अपने आप में एक बहुत मजेदार सब्जी है इसलिए उन्होंने उसे मजेदार ही रहने दिया और कटहल की शकल खलनायक से मिलती है इसलिए उसे कहानी के Villain MLA से जोड़ दिया