Bigg boss OTT 3 का Finale हो चुका है जिसकी Winner बन चुकी हैं Sana Makbul और Top 5 तक उनका साथ दिया था Sai Ketan Rao ने और जब बाहर आकर उनसे पुछा गया किआपको Bigg Boss के घर में सबसे Fake कौन लगा तो उसपर Sai ने जवाब देते हुए कहा कि सबकी अपनी– अपनी Game खेलने की Strategy होती है, तो उसपर मैं किसी को Fake नही बुलाऊंगा , पर मैं इस घर में बिना किसी Strategy के आया था, साथ ही मैंने कोशिश भी की सबको समझने की और बात करने की...कि Game क्या हैं।