Diljit Dosanjh की फैन फॉलोइंग से तो हर कोई वाकिफ है, वो जहां भी जाते हैं सबको अपना दीवाना बना लेते हैं और उनके फैन उनके लिए कितने crazy हैं ये भी किसी से छुपा नहीं है. अब उनके ही एक crazy फैन ने कर दी कुछ ऐसी हरकत. दरअसल Diljit Dosanjh का Paris में लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था और इस बीच उनके एक फैन ने स्टेज पर अपना फोन फेंक दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. मगर इस पर दिलजीत ने जो रिएक्शन दिया वो देखने लायक है. कॉन्सर्ट का माहौल खराब ना हो इसलिए वो नाराज होने की जगह उसे प्यार से समझाते हुए दिखाई दिए और फोन वापस करते हुए कहा कि वो ऐसा ना करें. इसके साथ ही उस फैन को अपनी जैकेट भी गिफ्ट की. तो आपको दिलजीत का ये इशारा कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.