Fabulous Lives vs Bollywood wives का तीसरा सीजन Netflix पर स्ट्रीम हो रहा है. इस शो में दिल्ली की भी कुछ हसीनाएं जैसे Riddhima Kapoor Sahni, Shalini Passi और Kalyani Saha ने डेब्यू किया है. Shalini Passi इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. Shalini Passi के फैशन , उनके बंगले की वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई हैं. Shalini Passi की उम्र 45 है. Shalini Passi एक अरबपति बिजनेसमैन की wife हैं. उनके husband का नाम Sanjay Passi है. जो की Pasco Group के चेयरमैन हैं. Shalini Passi को म्यूजिक, डांसिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, स्कूबा डाइविंग और फैशन में इंट्रेस्ट है. वो एक फॉर्मर स्टेट लेवल की जिमनास्ट हैं.