Indian Cricketer Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने 12 July,2024 को एक दूसरे से तलाक लेकर सभी लोगों को हैरान कर दिया था. दोनों के बीच तलाक को अभी एक महीना ही हुआ है लेकिन ऐसा लगता है कि Hardik Pandya की life में प्यार वापस आ गया है. Hardik Pandya और Jasmin Walia को लेकर Social media पर लगातार अफवाहें फैल रही हैं . लोगों का कहना है कि दोनों फिलहाल Greece में Vacation Enjoy कर रहे हैं. बता दें कि Jasmin Walia एक British Singer और Actress हैं और ये बॉलीवुड मूवी ‘Sonu Ke Titu Ki Sweety’ के ‘Bom Diggy Diggy ’के Remake के दौरान चर्चाओं में आई थी.अब देखना होगा कि ये बात सच है या झूठ ?