Bigg Boss 18 में Digvijay Rathee और Kashish Kapoor की Wild Card Entry के बाद एक बार फिर से किसी Wild Card की Entry होने वाली है. और यह Entry किसी और की नहीं बल्कि Aditi Mistry की है. आपको बता दें कि Aditi Mistry Actress, Model, Business Woman, और Social Media Influencer रह चुकी है. Aditi अपने Projects में कुछ न कुछ नया Try करती रहती हैं. साथ ही आपको बता दें कि Aditi की खूबसूरती के काफी दीवाने भी हैं. Bigg Boss के Makers का यह मानना है कि Aditi Mistry की Bigg Boss में Wild Card Entry Show का Temperature ऊपर नीचे करने का दम रखती है.