हाल ही में हमारा interview Roadies double cross के famous contestant Rishabh Sachdeva के साथ हुआ जो की एक fitness influencer भी हैं. बातचीत करते दौरान, उन्होंने हमें बताया की Roadies के बाद उनकी life में कौनसे drastic changes आये? उन्होंने हमसे roadies में जाने का reason भी बताया साथ ही, उन्होंने कहा roadies में हमेशा से उनके role model Ranvijay और Prince ही रहे है. Rishabh ने यह भी बताया की उन्हें Ranvijay और Prince ने हमेशा से ही inspire किया है और roadies में आने का वह Ranvijay को ही reason मानते हैं साथ ही Rishabh दोनों से ही life में बहुत कुछ आगे सीखना चाहते हैं.