अभी हाल ही में हमें Sky Force के cast के साथ interview करने का मौका मिला.जिसमे हमने famous Akshay Kumar और Veer Pahariya से बात की. इसी बीच हमने Akshay से उनके fans के कुछ सवाल भी पूछे, जिसमे उन्होंने अपने favourite meme के बारे में बताया. Akshay ने कहा कि उन्हें अपने बहुत सारे memes पसंद आते हैं पर उनको अपना welcome movie का miracle वाला meme सबसे ज्यादा पसंद है. साथ ही उन्होंने अपने Raju वाले pose का भी जिक्र किया. Veer ने भी Akshay के famous memes के बारे में बात की और बताया कि उन्हें भी Akshay का Raju pose और behen dar gayi वाला meme भी बहुत पसंद आता है