Dhirendra Krishna Shastri को 'Bageshwar Baba' के नाम से भी जाना जाता है.Bageshwar Baba ने कार्यक्रम के दौरान एक Film Producer जिनका पहले नाम Wasim Rizvi था लेकिन अब उन्हें Jitendra Narayan Singh Tyagi के नाम से जाना जाता है उन्हें मंच पर बुलाकर लोगों से रूबरू कराया. Bageshwar Baba ने बताया कि Jitendra Narayan Shri Hari ने 'The Diary Of West Bengal' नाम से एक Movie बनाई जिसमें Bengal में हिंदू औरतों पर होने वाले अत्याचारों को दर्शाया गया है. Jitendra Narayan Shri Hari ने बताया कि कैसे हिंदू महिलाओं पर अत्याचार व उनका सामूहिक उत्पीड़न होता था. कहां से शुरू होती हैं 'The Diary Of West Bengal की कहानी ?