अपनी फिल्म Vanvaas के promotion के दौरान Nana Patekar से एक fan ने सवाल पूछा कि क्या कभी उन्हें किसी रोल को करने में कोई मुश्किल हुई है क्या? जिसका जवाब देते हुए, Nana ने बताया कि उनके लिए हर रोल challenging रहा. कभी-कभी उन्हें अपने रोल को समझने में थोड़ा वक्त लगता है, और कुछ रोल तोह physically और mentally काफी challenging होते हैं. उन्होंने कहा कि हर रोल को अच्छे से करने के लिए खुद को पूरी तरह से उस रोल में ढालना पड़ता है, साथ ही Nana Patekar ने बताया कि मुश्किल तब ज्यादा होती है जब आप खुद को character से नहीं जोड़ते. अगर कोई रोल challenging है, तो वह उनके लिए नया experience होता है, जो उन्हें अपने काम को बेहतर करने के तरीके में मदद करता है.