Seema Sajdeh एक Fashion designer के साथ साथ मशहूर Actor Sohail Khan की Ex Wife भी हैं. हाल ही में हमने Seema Sajdeh के साथ दिलचस्प बातचीत की, जहां उनसे पूछे गए सवालों के जवाब वो काफी अच्छे तरह से देती हुए नजर आईं. आपको बता दें की उनके साथ इंटरव्यू के दौरान Diwali Rapid Fire Game भी खेला गया जिसमें वो Bollywood Celebrities को पटाखों का टैग देती हुई नजर आ रही हैं. यह भी देखा गया Seema Sajdeh ने मशहूर Actress Kareena Kapoor Khan को फुलझड़ी जैसा पटाखा बताया है. इसके साथ ही alia bhatt को चकरी का Tag दिया. साथ ही साथ काफी Celebs को भी पटखों के नाम दिए.