Samay Raina के famous show India's got latent की Ranveer Allahbadia controversy आजकल बहुत ज्यादा viral हो रही है. यह controversy तब शुरू हुई थी जब Ranveer Allahbadia ने Samay Raina के show पर एक vulgur statement दिया था इसी के बाद से उन्हें बार-बार police का सामना करना पड़ रहा है. इन सब की वजह से वह बहुत ज्यादा mentally disturb भी रहते है. इन्ही सब के बाद Mumbai पुलिस ने इस मामले को लेकर बयान दिया है कि Ranveer allahbadia की खार पुलिस station में पेशी थी पर वह उस जगह नहीं पहुंचे और साथ ही उनका फोन भी not reachable आ रहा है. जब police उनके Mumbai वाले घर पहुंची तब Ranveer उनको वहां भी नहीं मिले और जब आखिरी में उन्होंने Ranveer Allahbadia के lawyer से contact करने की कोशिश की तो उनका फोन भी switch off रहा