Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul के साथ हुए हाल ही में एक Interview में पूछा गया कि क्या वो शादी करेंगी ? इसका जवाब देते हुए Sana ने कहा कि वो शादी जरुर करेंगी. Sana ने बताया कि शादी को लेकर उन्होंने एक Age Target सेट किया था और अब वो शादी करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि शादी के बाद उनके Career रुकने वाला नहीं हैं वो ऐसे ही काम करती रहेंगी।Sana ने कहा जिससे भी उनकी शादी होगी उन्हें उनके Career को लेकर कोई Problem नहीं होगी। अब वो Career के उस पड़ाव पर हैं जहां से वो अब पीछे मुड़कर देखना नहीं चाहती. देखना ये होगा कितनी जल्दी करेंगी Sana Makbul अपनी शादी ?