अभी हाल ही में famous youtuber और influencer, Purav jha और Shivam bajpai के साथ हमारा खास interview हुआ जिसमें उन्होंने हमें अपनी Puppet series के बहुत से किस्से सुनाए साथ ही उन्होंने अपनी influencer life के बारे में भी बहुत कुछ share किया. Purav jha ने अपनी और Aarush Bhola की friendship का जिक्र भी किया और अपनी friendship journey के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वह Aarush से पहली बार Thailand की event trip पर मिले थे और उनके साथ Aarush की friendship, बस 15 minute में हो गई थी और उसके बाद Purav और Aarush दोनों ने ही एक दूसरे से बहुत सारी बातें की थी. उन्होंने बताया की Aarush से मिलने के बाद Purav को ऐसा लगा जैसे वह उनके सालों से dost हैं.