Heeramandi के Ustadji aka Indresh Malik की इस Series से चमकी किस्मत, उन्होनें एक Interview में अपना पुराना Acting Experience Share करते हुए बताया कि उन्होंने Anil Kapoor के साथ Fanney Khan में भी काम किया था पर उनको बिना बताए ही उनका Scene काट दिया गया, इस Incident से उनको बहुत निराशा हुई क्योंकि Film में उनका भी योगदान था, उनके लिए सबसे दुख की चीज यह थी कि उन्हें इसके बारे में एक Flight में पता चला जब उनके साथ बैठा इंसान Fanney Khan देख रहा था और उन्होनें देखा तो उनका Scene कही आया ही नहीं.. वो पूरी तरह Cut हो चुका था