अभी हाल ही में हमारे खास interview में Chhaava की cast, Vicky kaushal और Rashmika Mandanna के साथ बातचीत हुई जिसमें उन्होंने Chhaava की shooting के दौरान face किये challenges के बारे में बात की. Vicky ने कहा कि Chhaava में Chhatrapati Sambhaji Maharajका role, play करना बहुत difficult था. साथ ही उन्हें Sambhaji Maharaj की बहुत सी Responsibilities को साथ लेकर यह movie बनानी थी जो Vicky के लिए काफी challenging और exciting भी था. Vicky ने यह भी बताया कि उनको यह role करने के लिए अपनी body पर physical मेहनत भी करनी पड़ी थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस movie के लिए language learning के साथ accent perfection पर भी काम किया. Vicky ने बताया कि उन्हें इन सब चीजो में 6 महीने से भी ज्यादा का time लगा.