हाल ही में Release हुई Web Series 'Gyaarah Gyaarah' की Starcast के साथ बातचीत के दौरान Web Series के Actor Raghav Juyal ने Wild Animal से जुड़ा एक किस्सा share किया. Raghav ने बताया कि Rishikesh में उन्होंने तेंदुआ को जब सामने से देखा तब वो काफी घबरा गए थे. उन्होंने कहा कि जब हम किसी Wild Animal को किसी Channel पर देखते हैं तो वो बिलकुल अलग होता है लेकिन जब आपके सामने Wild Animal आ जाए तो आपका दिमाग खाली हो जाता है. बता दें कि Raghav Juyal Gyaarah Gyaarah' मूवी के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. Raghav ने बताया क्यों उन्हें भागना पड़ा ?