Panchayat 3 के Jeetu Bhaiya ने acting और IIT में से क्या ज्यादा मुश्किल है बताते हुए कहा की बतौर actor film industry में acting crack करना IIT crack करने से ज्यादा मुश्किल है, उन्होंने लोगों को life advice देते हुए बताया की जब हमें किसी चीज से ज्यादा लगाव होता है तो उसे पाने का pressure हमारे अंदर automatically बढ़ जाता है, लोग बीच में कई बार अपने decision और performance को लेकर confuse भी हो जाते हैं, उन्होंने अपने life experience से बताया की as an actor लोगों की और producers की नजरों में आना, सबसे मुश्किल काम होता, और यही उनका acting में सबसे बड़ा struggle रहा