Bollywood के जाने-माने Actor Anupam Kher से हाल ही में ENT के साथ एक Interview हुआ. Anupam Kher ने बहुत सी फिल्मों में कई तरह के character play किए हैं. उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त विजय सहगल के बारे में भी हमसे बात की. Anupam kher ने अपनी पहली फिल्म सारांश की भी कई यादें साझा कीं. Anupam Kher अपने failure पर भी बात करते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि उनके परिवार वालों ने बचपन से ही उन्हें Motivate किया है. Bollywood Industry के जाने माने Superstar Salman khan को आजकल जानलेवा Threats मिल रहे हैं, जब इसके बारे में Anupam Kher से पुछा गया तो वो इस बात को ignore करते दिखे.