हाल ही हमारे exclusive interview में social media के famous influencer Purav Jha ने बताया कि उनको और Shivam Bajpai को puppets बनाते वक्त काफी मुश्किल हुई. उन्हें बार बार यह समझाना पड़ता था कि किस scene में क्या करना है, कौनसे actions follow करने हैं, और किस angle से shot लेना है. हर बार नए take लेने पड़ते थे क्योंकि कभी कोई छोटी सी गलती हो जाती थी,या फिर जो image दिखानी थी, वह clear हीं हो पाती थी. यह process काफी tiring था, और उन्हें लगता था कि हर एक take में उनको अपना best देना जरूरी था. इस video में, आपको यह दिखाई देगा कि किस तरह ये दोनों खुद को puppets की तरह control करते हुए हर चीज को perfect बनाने कि कोशिश कर रहे थे.