Panchayat Season 3 Amazon Prime पर Release हो चुका है, इस Series के पिछले दो Seasons काफी Hit रह चुके हैं और ये Season 3 भी लगातार Trending No. 1 पर रह कर लोगों का दिल जीत रहा है, ENT से हुई इस खास बातचीत में Panchayat के Praladh Cha यानी की Faisal Malik ने अपना Mumbai में रहने का Experience Share करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत अलग-अलग तरह के काम किए हैं, वो Channels में 700-800 रुपए की नौकरी किया करते थे, वो Channels के लिए On-Air Promos भी Shoot किया करते थे, उन्होंने Sahara, StarOne जैसे Channels के लिए Promos Shoot किए और Editing का काम भी किया, उन्होंने बताया कि उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें Editing सिखाई