Befikre Actress Vaani Kapoor के साथ Delhi के एक Fashion Store के Launch Event के दौरान उनसे बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने Fashion Sense को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि College Time में वो Modelling करती थीं और अक्सर वो Delhi की Janpath Market और Sarojini Nagar Market से कपड़े लेकर आती थीं .Vaani ने बताया कि Janpath तो उनके और उनके Friends के लिए Meeting Point था. उन्होंने बताया कि उन्हें Bargain करना नहीं आता था लेकिनtry करती रहती थीं. कई बार दुकानदार खुद ही उन्हें Discount दे देते थे. उन्होंने बताया कि कई बार वो ज्यादा महंगे कपड़े ले आती थीं मगर दूसरों को उसका काम Rate बताती थीं.