Jasmine Bhasin और Aly Goni को लेकर Social Media पर उनके Fans के बीच उनके Break up को लेकर काफी बातें चल रही हैं. कुछ का तो मानना है कि इन दोनों का unexpectedly Break up हो गया है. ऐसे में Jasmin Bhasin ने अपने Instagram Account पर एक Story Upload की जिसमें कहा गया है कि अभी भी वो दोनों एक साथ ही हैं और Jasmin ने लोगों से Social Media पर फैल रहे Rumours से दूर रहने के लिए Request की. Jasmin Bhasin ने अपने Social Media Platform 'X' पर एक Post डाली थी जिसके बाद से ही इन दोनों के Break-up की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब देखना होगा कि इन Rumours पर Aly Goni का क्या जवाब आता है?