हालही में हुए एक interview में हमारे साथ थे Pradeep Pandey, जो की एक भोजपुरी एक्टर हैं. Interview के दौरान में उन्होंने अपनी इच्छा जताई की वो चाहते हैं कि जिस की भी फिल्म theaters में रिलीज होने वाली हो तो सभी heroes और actors उस फिल्म को promote करें और उन्होंने ये भी कहा कि सिनेमा और सिनेमा हॉल में सभी का ध्यान होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि industry में लड़ाई और controversy millions में होते रहेगी. Pradeep Pandey का कहना था कि अगर लड़ना है तो cinema को लेकर लड़ें, उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें लेकर आओ जो समाज में, लोगों में motivation लाए. Pradeep Pandey का कहना है कि industry में ऐसी लड़ाई बहुत है पर जिसपर लड़ना चाहिए वो कोई लड़ता नहीं है.