Heeramandi: The Diamond Bazaar का Season 2 Announce हो चुका है, इस Series में हम Sanjay Leela Bhansali की भांजी Sharmin Segal को देख सकते हैं, Sharmin को लगातार Social Media पर उनकी Acting के लिए Troll किया जा रहा है, लोगों का कहना है कि उन्हें Expressions देने नहीं आते, Sharmin ने एक Media interview में अपने और मामा Sanjay Leela Bhansali के बीच की Common चीजें बताते हुए कहा कि Bhansali हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं, वो अपने Projects को देखकर उनमें Improvements Suggest करते रहते है, उसी तरह Sharmin ने कहा कि वो जब अपनी Films देखती है तो वो भी Improvements के लिए Points Note करती रहती हैं