Bollywood और Tollywood की जानी मानी Indian actress Adah Sharma ने ENT के साथ एक इंटरव्यू में Sushant Singh Rajput के घर में शिफ्ट होने के बारे में बताया. उन्होंने अपनी हॉबीस और डर के बारे में बताया. उन्होंने कहा उन्हें डांस करने के लिए बड़ी जगह चाहिए थी. Adah sharma जो की अपनी मूवी The Kerela Story में एक्टिंग के लिए काफी फेमस हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें छोटी जगहों से डर लगता है जहां पर रूम बंद हो और विंडोज न हो. हाल ही में Adah की सीरीज Reeta Sanyal आई है. हाल ही में उनकी अपकमिंग मूवी Criminal aur Devil का ट्रेलर लांच हुआ है.