Punjab के जाने माने सिंगर Diljit Dosanjh ने हाल ही में announcement की है कि वह अब भारत में Concerts नहीं करेंगे.उनका कहना है की जब तक India अपने live show infrastructure में सुधार नहीं कर लेता तब तक यह possible नहीं है,उन्होंने Chandigarh में अपने एक Concert के दौरान यह बयान दिया.Diljit का 'Dil-Luminati Tour,' का concert भारत में उनका आखिरी concert होने वाला है ,जिसे Guwahati में Organise किया जायेगा.इस खबर को सुनने के बाद उनके fans उनसे काफी नाखुश भी हुए .वही दूसरी ओर Diljit का कहना है कि India अभी बड़े concerts के लिए Ready नहीं है.