Bibi Rajni एक Punjabi movie है जो 30 August को release हो चुकी है. Film के Cast की बात करें तो Roopi Gill, Yograj Singh, Gurpreet Ghuggi, and Jass Bajwa नजर आएंगे. हालही में हमारे साथ हुए एक Interview में Yograj Singh ने Movie के बारे में बताया. उन्होंने अपनी Personality के बारे में बात करते हुए कहा कि वो गुरुओं के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे Yuvraj Singh का जिक्र करते हुए कहा जब Cancer के दौरान उनके पास Yuvi का Phone आया तब उन्होंने उनसे कहा कि World Cup जीतकर ही घर आना. क्यों Yograj सिंह को लोग गुस्सैल बताते हैं ?