Actor Sonu Sood ने interview के दौरान बताया कि उनका और Honey Singh का relation बहुत पुराना है.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब Honey Singh का शुरुआती दौर था तब वह Chandigarh में रहते थे. उन्होंने यह बताया कि Honey Singh उन्हें अपने गाने play करके सुनाते थे और Sonu sood को वह बेहद पसंद आते थे. उन्होंने Honey Singh को appreciate करते हुए यह भी कहा की वह उनके गानों को producers को भी भेजा करते थे और उनके मना करने पर वह उन्हें convence भी करते थे. Sonu Sood ने Honey की तारीफ करते हुए कहा कि talent को कोई नहीं रोक सकता.