हाल ही में हुए हमारे exclusive Interview में थे Purav Jha जो की Famous Persons की Mimicry करने के लिए Famous हैं. उन्होंने बताया की उन्हें Negative Role इसलिए किया क्योंकि उन्हें life में कुछ Different और challenging करना पसंद था और उन्हें यह हमेशा से करना था, उन्होंने बताया की उन्हें लोगों को दिखाना था की वह ऐसा भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया की कुछ लोग उन्हें Negative Comment भी करते थे क्योंकि वह हमेशा दुसरों की Copy ही करते रहेंगे. यह बात उन्हें बहुत Hurt की तभी से उन्होंने decide किया की उन्हें अब ऐसा बनाना है और करना है की लोग जानें की वह कुछ अलग भी कर सकते हैं और इतना अच्छा भी, आपको Purav Jha का Negative Role कैसा लगा Comment Section मे जरूर बताए?