हमारे exclusive interview में social media के famous influencer Purav Jha ने Content Creators और Film Industry के बढ़ते Collab पर अपना point of view दिया उनका मानना है कि Digital Creators अब सिर्फ Social Media तक सीमित नहीं हैं, बल्कि Film Industry में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद Acting को लेकर काफी Passionate हैं और Future में Films या Web Series का part बनने की पूरी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, उनका यह भी मानना है कि Digital Platforms की एक अलग Identity है, जिसे बरकरार रखना जरूरी है. उन्होंने यह भी Hint दिया कि जल्द ही वह कुछ नए Projects में नजर आ सकते हैं, जहां उनका Digital और Film Industry का Experience एक साथ देखने को मिलेगा.