Panchayat Season 3 जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. Panchayat Web Series का तीसरा Season 28 May 2024 को Amazon Prime पर Release हुआ था. इस Web Series में Prahlad Pandey का किरदार निभाने वाले Faisal Malik के साथ हाल ही में बातचीत हुई. इस दौरान उनसे Panchayat के चौथे Season को लेकर जब सवाल किया गया तो उनका कहना था Panchayat का चौथा Season बहुत जल्दी आएगा.. अभी उसकी Script लिखी जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि इस Season के आने में लगभग डेढ़ साल लग सकता है. Panchayat Season 4 में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ?