Bollywood Actress Khushi Kapoor आजकल Social Media पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल Khushi Kapoor ने Lip Fillers और Plastic Surgery को लेकर खुलासा किया था और इस बारे में Openly बात करने के लिए लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की. इस पर Makeup Artist Shagun Gupta ने कहा कि Bollywood से काफी लोग Inspire होते हैं और उन्हें खूबसूरत दिखना होता है जिसके लिए वो ऐसे Treatment का सहारा लेते हैं. Khushi Kapoor का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि Khushi को इसकी Need थी और बिलकुल सही Time पर उन्होंने ये Surgery कराई. Khushi Kapoor के Troll होने पर क्या बोलीं Shagun Gupta?