Hina Khan ने social media पर हाल ही में एक post share किया है . जिसमें वो Mahima Chaudhry के साथ नजर आ रही हैं . उनके साथ की photo post की गई है , और साथ ही में एक लंबा message भी लिखा है . Mahima singh के लिए हिना ने लिखा कि जब अपनी पहली Chemotherapy के लिए वो गईं थी तो वहां Mahima Chaudhry ने उन्हें surprise कर दिया. Hina Khan ने बताया कि ये तस्वीर Chemotherapy के पहले दिन की है जहां Mahima Chaudhry ने hospital में उन्हें surprise कर दिया, और उन्हें काफी support किया, motivate किया, guide किया और काफी-कुछ समझाया.