Devoleena Bhattacharya भले ही Bigg Boss House में ना हो लेकिन Interest काफी ले रहीं है, फिलहाल उन्होंने Instagram Story पर एक Post Share किया जिसमें उन्होंने Vada Pao Girl यानी Chandrika Dixit पर बिना नाम लिए निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ‘अब वक्त बदल गया है हमारे Time पर ऐसा कुछ नहीं था’ और Chandrika Dixit को Target किया, इसके बाद Armaan Malik और उनकी दोनों पत्नियां Payal Malik और Kritika Malik की एक Clip Twitter पर Share की और उस पर लिखा ‘आपको क्या लगता है कि ये Entertainment है? ये बेकार की बात है इसे हल्के में लेने की गलती ना करें’ और साथ ही कहा कि Bigg Boss पता नहीं कैसे-कैसे लोगों को बुला लेते हैं क्योंकि इस Show को बच्चें भी देखते हैं और बड़े भी, Bigg Boss Start होते ही Controversy भी Start हो चुकी है