Bollywood के actor Bobby Deol ने IIFA 2025 के green carpet पर अपना charm बिखेरा वह बहुत thankful है. अपनी Aashram season 3 की success को लेकर उन्होंने सभी को बहुत thank you कहा कि आपके support की वजह से ही मैं यहां पहुंच पाया हु. उन्होंने हमसे यह भी share किया की Aashram season 4 भी आपको जल्द ही देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया की success पाने के लिए life में discipline होना बहुत जरूरी है, तभी आप life में कुछ successfully कर पायेगे.