हाल ही में एक Event में Bhumi Pednekar ने women empowerment पर बात की. उन्होंने कहा 'लड़कियों, अपनी राय रखो.' उन्होंने कहा लड़कियों को अपनी बात कहना बहुत जरूरी है. और जिन लोगों के पास अपनी राय और अपनी बात कहने का हुनर होता है, वो लोगों को uncomfortable कर देते हैं और आपको लगातार एक कोने में धकेला जाता है. Bhumi Pednekar ने अपनी नई फिल्म Bhakshak के एक डायलॉग के बारे में बताया और कहा कि मूवी में वो अपने partner को कहती हैं कि अगर आज किसी की बेटी के साथ कुछ गलत हो रहा है तो कल को अपनी बेटी के साथ भी होगा. तो इसलिए अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर यह ensure करें कि बदलाव हो और वह भी अभी.