Aniruddhacharya Ji Maharaj जो Social Media पर अपने प्रवचनों के कारण काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले कुछ दिन पहले वो Laughter Chef में भी नजर आए थे. हाल ही में Aniruddhacharya Ji Maharaj जी के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने कहा कि जो वो कहते हैं उसका एक निश्चित मतलब होता है लोग उसे व्यर्थ न समझे. दरअसल कुछ दिन पहले Maharaj जी ने Biscuit को विष की किट बुलाया था और तभी Maharashtra में एक साथ कई बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया था. Maharaj जी ने कहा कि वो लोगों के भले के लिए कोई बात कहते हैं ऐसे में वो उनकी बातों को मजाक ना समझे.