Chirag Paswan इस वक्त National Crush बने हुए हैं, जो कि एक Actor और Politician है.. अब सवाल उठ रहा है कि Chirag Paswan संग दिख रही लड़की कौन है? वो Aarushi Nishank है..Aarushi Nishank पूर्व एचआरडी मंत्री D.r Ramesh Pokhriyal Nishank की बड़ी बेटी है..Aarushi 36 साल की हैं.. वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की Indian Classical कथक डांसर के साथ ही Entrepreneur, फिल्म प्रोड्यूसर और Poetess है.. हाल ही के Interview की बातचीत में Aarushi ने बताया कि हम अच्छे दोस्त हैं.. हम दोनों की बातचीत होती रहती हैं.. हम दोनो का एक ही Conclusion निकला.. दो अच्छे दोस्त innocent भावना से एक साथ बैठते हैं तो लोग देख नहीं पाते हैं.. और बातचीत में Aarushi ने कहा Chirag बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.. उनको ये जगह किसी ने दी नहीं उन्होंने खुद बनायी है..और आगे भी अच्छा करेंगे..