Heeramandi में tajdar का role निभाने वाले Taha Shah ne apne acting career के शुरुआती सालों में काफी struggle किया है . यहां तक की audition के नाम पर उनके साथ ठगी हो गई थी. एक interview में उन्होंने बताया की काम पाने की चाहत में उन्हें कई बार ठगा गया है . Taha Shah अपने काम को लेकर काफी ambitious हैं .उन्होंने अपने audition का एक किस्सा सुनाते हुए बताया की कैसे वो पूरे दिन auditions के लिए लाइन में खड़े रहते थे. यहां तक की उन्हें कई बार अपने good looks के वजह से भी रिजेक्ट रिजेक्ट होना पड़ा.